આ બ્લોગમાં વર્તમાનપત્રો, મેગેઝિનો, વિકીપીડીયા,GK ની વેબસાઇટો, વગેરે માધ્યમોનો સંદર્ભ તરીકે ઉપયોગ કરવામા આવેલ છે જે માટે સૌનો હ્રદયપૂર્વક આભાર વ્યક્ત કરુ છુ.બ્લોગથી મને લેશમાત્ર આવક નથી.જેની નોંધ લેશો.

Tuesday 30 December 2014

♥ ATM के बारे में रोचक तथ्य ♥

→  भारत में जन्मे थे ATM के आविष्कारक -
जॉन शेफर्ड बैरन  ←

1. ATM की फुल फार्म Automated teller
machine है l

2. कैश निकालने वाली पहली एटीएम 27 जून
1967 में लंदन के बारक्लेज बैंक ने लगाई थी।

3. ATM मशीन कड़ी मेहनत के बाद स्कॉटलैंड
के इन्वेंटर जॉन शेफर्ड बैरन ने बनाई थी।

4. खास बात यह है कि मशीन बनाने वाले जॉन
शेफर्ड बैरन का जन्म 23 जून 1925 को मेघालय
के शिलॉन्ग में हुआ था। उस समय उनके स्कॉटिश
पिता विलफ्रिड बैरन चिटगांव पोर्ट कमिश्नर्स के
चीफ इंजीनियर थे।

5. बैरन की मृत्यु वर्ष 2010 में 84 वर्ष की उम्र
में हुई।

6. खास बात यह भी है कि बैरन एटीएम का पिन 6
डिजिट का करने के पक्ष में थे, लेकिन उनकी पत्नी ने उनसे कहा कि 6 डिजिट ज्यादा है और लोग इसे याद नहीं रख पाएंगे। इस कारण बाद में उन्होंने चार डिजिट का एटीएम पिन बनाया। आज भी चार डिजिट का ही पिन चलन में है।

7. सोमालिया में देश का पहला एटीएम लगाया गया है। यह मशीन अभी सलाम सोमाली बैंक ने एक महंगे होटल में लगाई गई है। अभी इस एटीएम से केवल अमेरिकी डॉलर ही निकाले जा सकेंगे। सोमालिया की अर्थव्यवस्था बहुत ही खस्ताहाल है और इसकी वजह से यहां पर बैंकिंग सेक्टर अविकसित है।

8. एक मिनट की देरी होने से आया एटीएम
का आइडिया :

1965 में एक दिन बैरन को पैसे की जरूरत थी,
लेकिन वे बैंक एक मिनट की देरी से पहुंचे थे। बैंक
बंद हो गया था और पैसे नहीं निकाल पाए थे। इसके
बाद ही उन्होंने परिकल्पना की कि यदि चॉकलेट
निकालने वाली मशीन की तरह पैसे निकालने वाली मशीन भी हो, जिससे 24 घंटे कैश निकाल सकें तो कितनी सहूलियत होगी। इसके बाद उन्होंने एटीएम मशीन का निर्माण किया।

9. 1968: कार्ड ईटिंग मशीन :
बारक्लेज और अन्य बैंकों ने एक ऐसी एटीएम लगाई, जिसमें पैसा निकालने के लिए कार्ड का इस्तेमाल करना पड़ता था। यह कार्ड बैंक से पहले लेना पड़ता था। एक कार्ड एक बार मशीन में डालने पर बाहर नहीं आता था और हर बार नए कार्ड का इस्तेमाल करना पड़ता था।

10. भारत में पहली बार 1987 में एटीएम की सुविधा शुरू हुई थी।

11. भारत में पहला एटीएम हॉन्गकॉन्ग एंड शंघाई
बैंकिंग कॉर्पोरेशन (एचएसबीसी) ने मुंबई में लगाया था।

12. मार्केट रिसर्च फर्म एएम माइंडपॉवर सॉल्यूशन्स के मुताबिक 2015 तक देश में 2.3 लाख एटीएम होंगे।

13. दो वारदातों में चोरों ने कुछ ही घंटों में 2 दर्जन
से ज्यादा देशों के हजारों एटीएम से 4.5 करोड़
डॉलर यानी करीब 2.45 अरब रुपए चुरा लिए थे।

इस काम में कंप्यूटर एक्सपर्ट्स शामिल थे, जिन्होंने हैकिंग के जरिए फाइनैंशल इन्फर्मेशन में हेर- फेर की। इसके अलावा कुछ और लोग भी थे, जिन्होंने एटीएम से पैसे निकाले।

♥ Former Capitals Indian States/UTs♥

1. Kerala : Kochi (1949-1956)

2. Odisha : Cuttack (1936-1948)

3. Gujarat : Ahmedabad (1960-1970)

4. Assam : Shillong (1874-1972)

5. Punjab : Lahore (1936-1947) &
Shimla (1947-1966)

6. Himachal Pradesh : Bilaspur (1950–1956)

7. Madhya Pradesh : Nagpur (1861–
1956)

8. Andhra Pradesh: Kurnool (Andhra
State)

9. Andaman and Nicobar Islands :
Calcutta (1945–1956)

10. Dadra and Nagar Haveli : Mumbai (1954–1961) & Panaji (1961–1987)

11. Daman and Diu : Ahmedabad
(1961–1963) & Panaji (1963–1987)

12. Puducherry : Madras (1948–1954)

♥ Top Banking Facts ♥


* First India bank Got ISO : Canara Bank

* First Governor of RBI : Mr. Osborne
Smith

* First Indian governor of RBI : Mr. C D. Deshmukh

* First Bank to Introduce ATM in India : HSBC

* First Bank to introduce savings :
Presidency bank in 1833

* First Bank to Introduce Cheque
system : Bengal Bank 1784

* First Bank to introduce Internet
Banking : ICICI BANK

* First Bank to introduce Mutual Fund : State Bank of India

* First Bank to introduce Credit Card :
Central Bank of India

* First Foreign Bank in India :
Comptoire d’Escompte de Paris of
France in 1860

* First Joint Stock Bank of India :
Allahabad Bank

* First Bank that is oldest Public Bank in India :Allahabad Bank

* First Indian bank to open branch
outside India in London in 1946 : Bank of India

* First Indian Bank started with Indian capital / indigenous Bank of India : Punjab National Bank

* First Regional Rural Bank name
Prathama Grameen Bank - Was started by : Syndicate Bank

* First Bank to launch branch in
foreign was "Bank of India" in 1946 in
London UK.

* First bank to Introduce Credit card in India was Central Bank of India With "Central Card" 1980.

* First Bank to introduce Debit Card in India was Citi Bank In Bangalore in
1987

♥ Cups and trophies ♥

♦ ~~~ ♥ International ♥ ~~~ ♦

[1] Azlan Shah Cup -------- Hockey

[2] Asia Cup --------- Cricket,
Hockey

[3] Ashes --------- Cricket

[4] Australian Open ------- Lawn
Tennis

[5] Champions Trophy -------
Hockey/Cricket

[6] Corbitton Cup --------- Table
Tennis (Women)

[7] Davis Cup ------- Lawn Tennis

[8] Uber Cup -------- Badminton
(Women)

[9] Thomas Cup -------- Badminton
(Men)

[10] Sharjah Cup ------- Cricket

[11] Derby ------ Horse Race

[12] French Open -------- Lawn
Tennis

[13] FIFA World Cup ------- Football

[14] Johar Cup -------- Hockey

[15] Merdeka Cup -------- Football

[16] Ryder Cup -------- Golf

♦ ~~~ ♥ National ♥ ~~~ ♦

[1] Agha Khan Cup -------- Hockey

[2] C.K. Naydu Trophy ------- Cricket

[3] Deodhar Trophy -------- Cricket

[4] Dilip Trophy ------- Cricket

[5] D.C. M. Cup ------- Football

[6] Durand Cup -------- Football

[7] Dhyan Chand Trophy -------
Hockey

[8] Gavaskar–Border Trophy -------
Cricket

[9] lrani Trophy ------- Cricket

[10] Lal Bahadul Shastri Cup -------
Hockey

[11] Rovers Cup -------- Football

[12] Santosh Trophy ------ Football

[13] Singer Cup ------- Cricket

[14] Sahara Cup --------- Cricket

[15] Subroto Cup --------- Football

[16] Vijay Merchant Trophy -------
Cricket

[17] Wellington Trophy ------ Rowing

[18] Wills Trophy -------- Cricket

[19] MCC Trophy --------- Hockey

[20] Nehru Trophy --------- Hockey

[21] Ranji Trophy -------- Cricket

[22] Rohinton Baria Trophy --------
Cricket

♥ બેરોમીટર ♥

બેરોમીટર (Barometer) હવાના દબાણને માપે છે.

ઈ.સ. ૧૬૪૩ની સાલમાં એક ઇટાલિયન કે જે ગણિતશાસ્ત્રી, ભૌતિકશાસ્ત્રી હતો અને જેનું નામ ઇવાન્ગેલિસ્ટા ટોરિસેલી હતું, એ પોતાની પ્રયોગશાળામાં પારાની ટેસ્ટ નળી સાથે પ્રયોગ કરી રહ્યો હતો.

એણે ટયૂબને ભરી અને ટયૂબના ખુલ્લા છેડા પર પોતાનો અંગૂઠો મૂક્યો. પછી ટયૂબને ઉપર તરફ ઉઠાવી અને આ up side- ઉપલી બાજુને પારા વાસણમાં નીચે કરી, પછી જ્યારે એણે પોતાનો અંગૂઠો હટાવી લીધો ત્યારે પારાની સપાટી, ટયૂબમાં ૧૫૨ મિલિમીટર નીચી રહી, અર્થાત્ ૧૫૨ મિલિમીટર અવકાશ ટયૂબના ઉપરના ભાગે રહ્યો.

ટોરિસેલી સંદિગ્ધતા અનુભવી રહ્યો કે, પારો કે જે ટયૂબમાં હતો એ ત્યાં રહ્યો હતો, કારણ કે વાસણમાં રહેલ પારા પર હવાનું દબાણ થયું હતું!

જો તે આમ જ હોય તો એ શોધી કાઢવા માટે બ્લેઇઝ પાસ્કલે સમાંતર પ્રયુક્તિ અજમાવી અને પર્વતના શિખર પર જઈને પ્રયોગ કર્યો. એણે શોધી કાઢયું કે પોતે જેમ જેમ પર્વત પર આરોહણ કરતો ગયો તેમ તેમ પારાનું લેવલ નીચે ઊતરતું રહ્યું. સ્પષ્ટ કારણ એ હતું કે, સમુદ્રની સપાટીથી જેમ જેમ ભૂતળની ઊંચાઈએ જવાય ત્યારે હવાનું દબાણ ઘટે છે.

અને એ પછી હવાના દબાણનું માપાંકન જાણવા માટે એક આવિષ્કારનો જન્મ થયો હતો, પરંતુ ઓટ્ટો વોન ગ્યુરિકે ૧૬૭૨માં જાણી લીધું કે ઊંચું હવાનું દબાણ એટલે સામાન્ય રીતે સારી આબોહવા અથવા સારું હવામાન.

આ પ્રયોગનું પ્રદર્શન કરવા માટે વોને ૩૪ ફીટની એક નળી બનાવી. આવી લાંબી ટયૂબ પિત્તળમાંથી બનાવવામાં આવી હતી અને એનો ઉપરનો ભાગ કાચથી બંધ કરી દેવામાં આવ્યો હતો. આ ટયૂબમાં વોને પાણી ભર્યું હતું. જોકે, ટોરિસેલીએ પારાથી એક ઘણી નાની ટેસ્ટ ટયૂબ જ ભરી હતી. વોને પોતાની ટયૂબને તળીયે રાખી હતી અને સાઇડ પર કસીને બાંધી લીધી હતી. પોતાના ઘરની એક બાજુની સાથે કે જેથી બધાં લોકો જોઈ શકે. એ પોતે જ્યાં સારું હવામાન હતું એવા સ્થળે ઊંચે, ઉપર ગયો અને લઈ ગયો, પછી ખરાબ હવામાન હતું એવા સ્થળે નીચે આવ્યો અને લાવ્યો. એના તમામ પડોશીઓએ આ જોયું, પણ તેઓ ટોરિસેલીના વિચારને જાણી શક્યા નહીં. એમણે વિચાર્યું કે તે કંઈક જાદુમંતર કરી રહ્યો છે!

The Aneroid Garometer અર્થાત્ (પ્રવાહી વગરનું) બેરોમીટર સમાંતર, એવો જ સિદ્ધાંત પ્રતિપાદિત કરતું હતું. અલબત્ત, આ બેરોમીટર શૂન્યાવકાશ બોક્સ ધરાવતું હતું, જેનો ઉપલો ભાગ એક સ્પ્રિંગ દ્વારા ઊર્ધ્વ રખાયો હતો. હવાના દબાણમાં ફેરફારો અથવા તો હવાના દબાણનાં પરિવર્તનો બોક્સને ભીંસતાં હતાં. આથી સ્પ્રિંગ હલતી હતી. આ સ્પ્રિંગ એક કાંટા સાથે જોડાયેલી હતી જે ડાયલ પર વર્તુળાકાર ફરતી રહેતી હતી.

Monday 29 December 2014

♥ साँप के बारेमे रोचक तथ्य ♥

साँप एक रेंगने वाले प्राणी हैं जिसके बारे में हम सब जानते हैं. इसकी लगभग 2500 से 3000 किसमें पुरी दुनिया में मिलती है, मगर सारे के सारे साँप जहरीले नही होते. जो साँप जहरीले होते हैं उनके मुँह में जहर की एक थैली होती है जो उसके दाँतो से
जुडी होती है. जब कोई जहरीला साँप किसी प्राणी को काटता है तो जहर उसके शरीर में चला जाता है. आइए साँपो के बारे में कुछ रोचक तथ्य जानें-

1. साँप अपनी खुराक रोज नही लेता. ब्लकि यह हफते, महीने या साल में एक बार ही भोजन करते हैं.

2. साँप किसी भी चीज को चबाकर नही खाते ब्लकि सीधे ही निगल जाते हैं. साँप मेंढ़को, छिपकलियों , पक्षियों, चुहों और अपने से छोटे साँपो को भी खाते
है. अफ्रीका का अजगर तो छोटी गाय को भी निगल जाता है.

3. साँप अपने जबड़े के निचले हिस्से को जमीन से लगाकर धरती से उठने वाली तरंगों और थोड़ी सी हलचल को महसुस कर लेता है जिससे भुकंप और सुनामी जैसे विनाशकारी तुफान के बारे में जानकारी देने की क्षमता होती है.

4. साँपो को पानी की जरूरत भी ज्यादा नही होती. यह अपने शिकार से ही पानी प्राप्त करते है.

5. वैज्ञानिकों के अनुसार वाइपर, अजगर और
बोआ साँप के सिर पर दो विशेष प्रकार के छिद्र (सुराख) पाए जाते हैं. इन छिद्रों के ऊपर एक पत्ली झिल्ली चढ़ी होती है जो गर्मी के प्रति बहुत संवेदनशील होती है. झिल्ली में काफी संख्या में
तंत्रिकाएँ(Nerves) पाई जाती हैं. इस कारण यह अंग तापमान और दर्द को महशुश करने में सक्षम होता है. यह झिल्ली विभिन्न जीवों के शरीर में
निकलने वाली गर्मी जो कि इन्फ्रारेड विकिरण के रूप में होती है, को बहुत आसानी से पहचान लेती है. हांलाकि इस झिल्ली को ऊष्मा के श्त्रोत(source of
heat) को महशुस करने में आँखों से कोई मदद
नही मिलती है. बावजुद इसके यह उस श्त्रोंत का एक 'ऊष्मा प्रतिबिम्ब (Heat image) बना लेती है. इससे साँप अपने पास मौजुद जीव के आकार का लगभग सही- सही अंदाजा लगा लेता है और उसके
प्रति सावधान हो जाता है.

6. एक आंकड़े के अनुसार भारत में हर साल 46
हजार लोग साँप के काटने से मारे जाते है जबकि सरकारी आंकड़ा मात्र 20 हजार का है. इसका मुख्य कारण है न तो भारत में पाए जाने वाले जहरीले साँपो के बारे में जरूरी जानकारी है न ही उससे बचाव के
तरीके मालुम है.

7. किंग कोबरा ही एक मात्र साँप है जो न केवल घोंसला बनाता है बल्कि उसकी रक्षा भी करता है.किन्तु नर किंग कोबरा घोसले नही बनाते. घोसला सिर्फ मादा किंग कोबरा बनाती है अपने अण्डों को सुरक्षित रखने के लिए.

8. किंग कोबरा जहरीले साँपो में सबसे लम्बे साँप होते है और आमतौर पर इनकी लंम्बाई 18 फुट तक होती है. इनका जहर इतना ज्यादा खतरनाक होता है
कि उसकी मात्र 7 मि. ली. मात्रा 20 आदमी या 1 हाथी को मार सकती है.

9. शेर जैसे भयंकर जानवर को तो हम मानव थोड़ी-बहुत ट्रेनिंग देकर कुछ सिखा सकते हैं पर साँप को नहीं. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि साँप कुछ सीख ही नही सकते. उनके दिमाग में अन्य जीव की तरह सेरिब्रल हेमीस्फियर नही पाया जाता है. दिमाग का यही हिस्सा सीखने की क्रिया को नियंत्रित करता है. साँप के दिमाग में यह हिस्सा ही नही होता, इस लिए वह कुछ सीखते ही नही है.

10. साँप को कोई आवाज सुनाई नहीं देती. साँप बहरे होते हैं. हवा में पैदा होने वाली ध्वनि तरंगो का साँप पर कोई प्रभाव नही होता. बीन की आवाज सुनकर साँप का आना केवल लोगों में फैला भ्रम है.

11. एक साँप अपने मुँह से तीन गुना बड़े शिकार
को खा सकता है.

12. साँप की आँखों पर पलकें नहीं होती है. पलकों के स्थान पर एक पतली और पारदर्शी झिल्ली साँप की आँखों की सुरक्षा करती है.

Saturday 27 December 2014

♥ आंदोलन, घटनाएं और वर्ष ♥


--------------- --------------- ------
♥ स्वतंत्रता आंदोलन से संबंधित आंदोलन एवं
वर्ष ♥
--------------- --------------- ------
1. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना
►-1885 ई.
2. बंग-भंग आंदोलन(स्वदेशी आंदोलन)
►-1905 ई.
3. मुस्लिम लीग की स्थापना
►-1906 ई.
4.कांग्रेस का बंटवारा
►-1907 ई.
5. होमरूल आंदोलन
1916 ई.
6. लखनऊ पैक्ट
►-दिसंबर 1916 ई.
7. मांटेग्यू घोषणा
►-20 अगस्त 1917 ई.
8. रौलेट एक्ट
►-19 मार्च 1919 ई.
9. जालियांवाला बाग हत्याकांड
►-13 अप्रैल 1919 ई.
10. खिलाफत आंदोलन
►-1919 ई.
11. हंटर कमिटी की रिपोर्ट प्रकाशित
►-18 मई 1920 ई.
12. कांग्रेस का नागपुर अधिवेशन
►-दिसंबर 1920 ई.
13. असहयोग आंदोलन की शुरुआत
►-1 अगस्त 1920 ई.
14. चौरी-चौरा कांड
►-5 फरवरी 1922 ई.
15. स्वराज्य पार्टी की स्थापना
►-1 जनवरी 1923 ई.
16. हिंदुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन
►-अक्टूबर 1924 ई.
17. साइमन कमीशन की नियुक्ति
►-8 नवंबर 1927 ई.
18. साइमन कमीशन का भारत आगमन
►-3 फरवरी 1928 ई.
19. नेहरू रिपोर्ट
►-अगस्त 1928 ई.
20. बारदौली सत्याग्रह
►-अक्टूबर 1928 ई.
21. लाहौर पड्यंत्र केस
►-8 अप्रैल 1929 ई.
22. कांग्रेस का लाहौर अधिवेशन
दिसंबर 1929 ई.
23. स्वाधीनता दिवस की घोषणा
►-2 जनवरी 1930 ई.
24. नमक सत्याग्रह
►-12 मार्च 1930 ई. से 5 अप्रैल 1930 ई.
तक
25. सविनय अवज्ञा आंदोलन
►-6 अप्रैल 1930 ई.
26. प्रथम गोलमेज आंदोलन
►-12 नवंबर 1930 ई.
27. गांधी-इरविन समझौता
►-8 मार्च 1931 ई.
28.द्वितीय गोलमेज सम्मेलन
►-7 सितंबर 1931 ई.
29. कम्युनल अवार्ड (साम्प्रदायिक पंचाट)
►-16 अगस्त 1932 ई.
30.पूना पैक्ट
►-सितंबर 1932 ई.
31. तृतीय गोलमेज सम्मेलन
►-17 नवंबर 1932 ई.
32. कांग्रेस सोशलिस्ट पार्टी का गठन
►-मई 1934 ई.
33. फॉरवर्ड ब्लाक का गठन
►-1 मई 1939 ई.
34. मुक्ति दिवस
►-22 दिसंबर 1939 ई.
35. पाकिस्तान की मांग
►-24 मार्च 1940 ई.
36. अगस्त प्रस्ताव
►-8 अगस्त 1940 ई.
37. क्रिप्स मिशन का प्रस्ताव
►-मार्च 1942 ई.
38. भारत छोड़ो प्रस्ताव
►-8 अगस्त 1942 ई.
39. शिमला सम्मेलन
►-25 जून 1945 ई.
40. नौसेना का विद्रोह
►-19 फरवरी 1946 ई.
41. प्रधानमंत्री एटली की घोषणा
►-15 मार्च 1946 ई.
42. कैबिनेट मिशन का आगमन
►-24 मार्च 1942 ई.
43. प्रत्यक्ष कार्यवाही दिवस
►-16 अगस्त 1946 ई.
44. अंतरिम सरकार की स्थापना
►-2 सितंबर 1946 ई.
45. माउंटबेटन योजना
►-3 जून 1947 ई.
46. स्वतंत्रता मिली
►-15 अगस्त 1947 ई.

♥ World's Coolest Village ♥

♣ સાઇબિરીયા - ઓયમયર્કો ♣

Monday 22 December 2014

♠ Country - Currency ♠


01 Afghanistan - Afgani
02 Argentina - Peso
03 Australia - Australian Dollar
04 Austria - Schiling
05 Bangladesh -Taka
06 Belgium -Belgian Franc
07 Bhutan- Ngultrum
08 Brazil -Cruzeir
09 Bulgaria -Levi
10 Burma -Kyat
11 Canada- Canadian Dollar
12 Sri Lanka -Sri Lankan Rupee
13 Taiwan -Taiwan Dollar
14 China -Yuan
15 Chile- Peso
16 Czechoslovakia- Koruna
17 Denmark -Krone
18 Egypt -Egyptian Pound
19 Ethiopia -Birr
20 Finland -Markka
21 France -French Franc
22 Germany- Deutsche Mark (DM)
23 Ghana- Cedi
24 Hong Kong- Hong Kong Dollar
25 Hungary -Florint
26 India -Rupee
27 Indonesia -Rupiah
28 Iran- Iranian Rial
29 Iraq -Iraqi Dinar
30 Israel -Shekel
31 Italy -Lira
32 Japan- Yen
33 Kampuchia or Cambodia- Riel
34 Kazakhstan -Tenge
35 North Korea- Won
36 South Korea -Won
37 Kuwait Kuwait- Dinar
38 Kyrghyzstan- Som
39 Laos -Kip
40 Malaysia -Malaysian Dollar
41 Maldives -Rufiyaa
42 Mauritius -Mauritian Rupee
43 Mexico- Mexican Peso
44 Morocco- Dirham
45 Nepal -Nepalese Rupee
46 Netherlands- Dutch Guilder
47 New Zealand New Zealand Dollar
48 Nigeria- Naira
49 Norway -Norwegian Krone
50 Oman- Omani Rial
51 Pakistan -Pakistani Rupee
52 Panama -Balbia
53 Philippines -Philppine Peso
54 Poland- Zloty
55 Portugal -Escudo
56 Romania -Leu
57 Russia -Rouble
58 Saudi Arabia -Saudi arabian Riyal
59 Singapore- Singapore Dollar
60 South Africa- Rand
61 Spain -Peseta
62 Sweden -Swedish Krone
63 Switzerland -Swiss Franc
64 Thailand -Baht
65 Turkey- Turkish Lira
66 Turkmenistan -Turkmenistan Rouble
67 Ukraine -Ukraine Rouble
68 UAE UAE -Dirham
69 United Kingdom -Pound,Sterling
70 United States of america- US $
71 Venezuela- Boliver
72 Vietnam -Dong
73 Zambia- Kwacha

Sunday 21 December 2014

♥ भारतीय राजव्यवस्था एवं संविधान ♥

1. लोक सभा तथा राज्य सभा की संयुक्त बैठक कब होती है? → संसद का सत्र शुरू होने पर

2. किस व्यक्ति ने वर्ष 1922 में यह माँग की कि भारत के संविधान की संरचना हेतु गोलमेज सम्मेलन बुलाना चाहिए? → मोती लाल नेहरू

3. कांग्रेस ने किस वर्ष किसी प्रकार के बाह्य हस्तक्षेप के बिना भारतीय जनता द्वारा संविधान के निर्माण की मांग को लेकर प्रस्ताव पारित किया था? → 1936

4. वर्ष 1938 में किस व्यक्ति ने व्यस्क मताधिकार के आधार पर संविधान सभा के गठन की मांग की? → जवाहर लाल नेहरू

5. वर्ष 1942 में किस योजना के तहत यह स्वीकार किया गया कि भारत में एक निर्वाचित संविधान सभा का गठन होगा, जो युद्धोपरान्त संविधान का निर्माण करेगी? → क्रिप्स योजना

6. राज्यसभा के लिए नामित प्रथम फ़िल्म अभिनेत्री कौन थीं? → नरगिस दत्त

7. संविधान संशोधन कितने प्रकार से किया जा सकता है? → 5

8. कैबीनेट मिशन योजना के अनुसार, संविधान सभा के कुल कितने सदस्य होने थे? → 389

9. संविधान सभा के लिए चुनाव कब निश्चित हुआ? → जुलाई 1946

10. किसी क्षेत्र को ‘अनुसूचित जाति और जनजाति क्षेत्र’ घोषित करने का अधिकार किसे है? → राष्ट्रपति

11. संविधान सभा को किसने मूर्त रूप प्रदान किया?→  जवाहरलाल नेहरू

12. भारत में कुल कितने उच्च न्यायालय हैं? → 21

13. संविधान सभा की प्रथम बैठक कब हुई थी?→  9 दिसम्बर, 1946

14. पुनर्गठन के फलस्वरूप वर्ष 1947 में संविधान सभा के सदस्यों की संख्या कितनी रह गयी? → 299

15. संविधान सभा में किस देशी रियासत के प्रतिनिधि ने भाग नहीं लिया था? → हैदराबाद

16. भारतीय संविधान में किस अधिनियम के ढांचे को स्वीकार किया गया है? → भारत शासन अधिनियम 1935

17. राष्ट्रपति चुनाव संबंधी मामले किसके पास भेजे जाते हैं? → उच्चतम न्यायालय

18. प्रथम लोकसभा का अध्यक्ष कौन था? → जी. वी. मावलंकर

19. पहली बार राष्ट्रपति शासन कब लागू किया गया? → 20 जुलाई, 1951

20. संविधान द्वारा प्रदत्त नागरिकता के सम्बन्ध में संसद ने एक व्यापक नागरिकता अधिनियम कब बनाया? → 1955

21. प्रधानमंत्री बनने की न्यूनतम आयु है? → 25 वर्ष

22. जवाहर लाल नेहरू के नेतृत्व में अंतरिम सरकार का गठन कब हुआ?→  सितम्बर 1946

23. मुस्लिम लीग कब अंतरिम सरकार में शामिल हुई?→  अक्टूबर 1946

24. संविधान सभा की पहली बैठक किस दिन शुरू हुई? → 9 दिसम्बर 1946

25. संविधान सभा का पहला अधिवेशन कितनी अवधि तक चला? → 9 दिसम्बर 1946 से 23 दिसम्बर 1946

26. देश के स्वतन्त्र होने के पश्चात संविधान सभा की पहली बैठक कब हुई? → 31 अक्टूबर 1947

27. संविधान सभा का अस्थायी अध्यक्ष किसे चुना गया? → सच्चिदानन्द सिन्हा

28. संविधान सभा का स्थायी अध्यक्ष कौन था? → डॉ. राजेन्द्र प्रसाद

29. संविधान निर्माण की दिशा में पहला कार्य ‘उद्देश्य प्रस्ताव’ था 22 जनवरी 1947 को यह प्रस्ताव किसने प्रस्तुत किया?→  जवाहर लाल नेहरू

30. भारत के पहले राष्ट्रपति के रूप में डॉ. राजेन्द्र प्रसाद का चुनाव किया गया था?→  संविधान सभा द्वारा

31. भारतीय संविधान की प्रस्तावना के अनुसार, भारत के शासन की सर्वोच्च सत्ता किसमें निहित्त है? → जनता

32. भारत के प्रथम सिख प्रधानमंत्री कौन है? → मनमोहन सिंह

33. प्रधानमंत्री पद से त्यागपत्र देने वाले प्रथम व्यक्ति कौन हैं? → मोरारजी देसाई

34. भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक की नियुक्ति कौन करता है? → राष्ट्रपति

35. भारतीय संविधान के किस भाग को उसकी ‘आत्मा’ की आख्या प्रदान की गयी है? → प्रस्तावना

36. केरल का उच्च न्यायालय कहाँ स्थित है? → एर्नाकुलम

37. राज्यसभा के लिए प्रत्येक राज्य के प्रतिनिधियों का निर्वाचन कौन करता है? → विधानसभा के निर्वाचित सदस्य

38. 31वें संवैधानिक संशोधन अधिनियम द्वारा लोकसभा की अधिकतम सदस्य संख्या कितनी निर्धारित की गयी है? → 545

39. हरियाणा राज्य कब बना था? → 1 नवम्बर, 1966

40. दीवानी मामलों में संसद के सदस्यों को किस दौरान गिरफ़्तार नहीं किया जा सकता? → संसद के सत्र के दौरान, संसद के सत्र आरम्भ होने के 40 दिन पूर्व तक, संसद के सत्र आरम्भ होने के 40 दिन बाद तक

41. संघीय मंत्रिपरिषद से त्यागपत्र देने वाले प्रथम मंत्री कौन थे? → श्यामा प्रसाद मुखर्जी

42. भारत के संपरीक्षा और लेखा प्रणालियों का प्रधान कौन होता है? → भारत का नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक

43. लोकसभा के अध्यक्ष को कौन चुनता है? → लोकसभा के सदस्य

44. कौन उत्तर प्रदेश की प्रथम महिला मुख्यमंत्री बनी? → सुचेता कृपलानी

45. प्रथम लोकसभा चुनाव में उम्मीदवारों की संख्या कितनी थी? → 1874

46. भारत के पहले उप-प्रधानमंत्री कौन रहे हैं? → सरदार वल्लभ भाई पटेल

47. सबसे लम्बी अवधि तक एक ही विभाग का कार्यभार संभालने वाले केन्द्रीय मंत्री कौन थे? → राजकुमारी अमृत कौर

48. दादरा एवं नगर हवेली किस न्यायालय के क्षेत्राधिकार में आता है? → मुम्बई उच्च न्यायालय

49. मूल संविधान में राज्यों को कितने प्रवर्गों में रखा गया? → 4

50. लोकसभा की सदस्यता के लिए उम्मीदवार को कितने वर्ष से कम नहीं होना चाहिए? → 25 वर्ष

51. भारतीय संविधान किस दिन से पूर्णत: लागू हुआ? → 26 जनवरी, 1950

52. पहली बार राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा कब की गई? → 26 अक्टूबर, 1962

53. डोगरी भाषा किस राज्य में बोली जाती है? → जम्मू और कश्मीर

54. भारत के नागरिकों को कितने प्रकार की नागरिकता प्राप्त है? → एक

55. भारतीय स्वाधीनता अधिनियम को किस दिन ब्रिटिश सम्राट की स्वीकृति मिली? → 21 जुलाई 1947

56. भारतीय संविधान कितने भागों में विभाजित है? → 22

57. केन्द्र और राज्य के बीच धन के बँटवारे के सम्बन्ध में कौन राय देता है? → वित्त आयोग

58. किस तरह से भारतीय नागरिकता प्राप्त की जा सकती है? → जन्म, वंशानुगत, पंजीकरण

59. भारतीय संविधान ने किस प्रकार के लोकतंत्र को अपनाया है? → लोकतांत्रिक गणतंत्र

60. मंत्रिपरिषद का अध्यक्ष कौन होता है? → प्रधानमंत्री

61. जब भारत स्वतंत्र हुआ, उस समय कांग्रेस का अध्यक्ष कौन था? → जे. बी. कृपलानी

62. मूल संविधान में राज्यों की संख्या कितनी थी? → 27

63. 42वें संवैधानिक संशोधन अधिनियम द्वारा प्रस्तावना में किन शब्दों को नहीं जोड़ा गया? → गुटनिरपेक्ष

64. किस राज्य के विधान परिषद की सदस्य संख्या सबसे कम है? → जम्मू-कश्मीर

65. भारत में किस प्रकार की शासन व्यवस्था अपनायी गयी है? → ब्रिटिश संसदात्मक प्रणाली

66. भारत की संसदीय प्रणाली पर किस देश के संविधान का स्पष्ट प्रभाव है? → ब्रिटेन

67. राज्य के नीति निदेशक सिद्धांतों की प्रेरणा किस देश के संविधान से मिली है? → आयरलैण्ड

68. भारतीय संविधान की संशोधन प्रक्रिया किस देश के संविधान से प्रभावित है? → दक्षिण अफ़्रीका

69. भारतीय संघ में सम्मिलित किया गया 28वाँ राज्य कौन-सा है।→ झारखण्ड

70. हिमाचल प्रदेश को राज्य का दर्ज़ा कब प्रदान किया गया? → 1971 में

71. पहला संवैधानिक संशोधन अधिनियम कब बना? → 1951

72. राष्ट्रपति पद के निर्वाचन हेतु उम्मीदवार की अधिकतम आयु कितनी होनी चाहिए? → कोई सीमा नहीं

73. भारत का संविधान कब अंगीकर किया गया था? → 26 नवम्बर,1949

74. किस वर्ष गांधी जयंती के दिन केंद्रीय प्रशासनिक अधिकरण की स्थापना की गयी? → 1985

75. विधान परिषद को समाप्त करने वाला आखिरी राज्य कौन है? → तमिलनाडु

76. लोकसभा का सचिवालय किसकी देख-रेख में कार्य करता है? → संसदीय मामले के मंत्री

77. ‘विधान परिषद’ का सदस्य होने के लिए कम से कम कितनी आयु होनी चाहिए? → 30 वर्ष

78. “राज्यपाल सोने के पिंजरे में निवास करने वाली चिड़िया के समतुल्य है।” यह किसका कथन है? → सरोजिनी नायडू

79. देश के किस राज्य में सर्वप्रथम गैर-कांग्रेसी सरकार गठित हुई? → 1957, केरल

80. किस राज्य की विधान परिषद की सदस्य संख्या सर्वाधिक है? → उत्तर प्रदेश

81. प्रत्येक राज्य में अनुसूचित जाति और जनजातियों की सूची कौन तैयार करता है? → प्रत्येक राज्य के राज्यपाल के परामर्श से राष्ट्रपति

82. भारतीय संविधान में तीन सूचियों की व्यवस्था कहाँ से ली गयी है? → भारत शासन अधिनियम 1935 से

83. किस वर्ष सिक्किम को राज्य का दर्जा दिया गया था? → 1975 में

84. जनता पार्टी के शासन के दौरान भारत के राष्ट्रपति कौन थे? → नीलम संजीव रेड्डी

85. कोई विधेयक धन विधेयक है या नहीं, इसका निर्णय कौन करता है? → लोकसभा का अध्यक्ष

86. दल-बदल से सम्बन्धित किसी प्रश्न या विवाद पर अंतिम निर्णय किसका होता है? → सदन के अध्यक्ष

87. 1922 में किस व्यक्ति ने मांग की थी कि भारत की जनता स्वयं अपने भविष्य का निर्धारण करेगी? → महात्मा गाँधी

88. संसद पर होने वाले ख़र्चों पर किसका नियंत्रण रहता है? → नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक

89. राज्यसभा की पहली महिला महासचिव कौन हैं? → वी.एस.रमा देवी

90. संसद का कोई सदस्य अपने अध्यक्ष की पूर्वानुमति लिये बिना कितने दिनों तक सदन में अनुपस्थित रहे, तो उसका स्थान रिक्त घोषित कर दिया जाता है? → 60 दिन

91. पांडिचेरी को किस वर्ष भारतीय संघ में सम्मिलित किया गया? → 1962

92. भारत का संविधान भारत को किस प्रकार वर्णित करता है? → राज्यों का संघ

93. वह कौन सी सभा है, जिसका अध्यक्ष उस सदन का सदस्य नहीं होता है? → राज्य सभा

94. पूरे देश को कितने क्षेत्रीय परिषदों में बाँटा गया है? → 5

95. क्या पंचायतों को कर लगाने का अधिकार है? → हाँ

96. जवाहरलाल नेहरू के निधन के पश्चात किसने प्रधानमंत्री पद ग्रहण किया? → गुलज़ारीलाल नन्दा

97. राजस्थान में पंचायती राज व्यवस्था की शुरुआत किस ज़िले से हुई?→  नागौर

98. किसकी सिफारिश पर संविधान सभा का गठन किया गया? → कैबिनेट मिशन योजना

99. संविधान सभा में विभिन्न प्रान्तों के लिए 296 सदस्यों का निर्वाचन होना था। इनमें से कांग्रेस के कितने प्रतिनिधि निर्वाचित होकर आए थे? → 208

100. मुस्लिम लीग ने संविधान सभा का बहिष्कार किस कारण से किया? → मुस्लिम लीग मुस्लिमों के लिये एक अलग संविधान सभा चाहता था